• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप इतिहास: 4 बल्लेबाज जो इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
सचिन तेंदुलकर 2011 वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप इतिहास: 4 बल्लेबाज जो इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

वर्ल्ड कप 2019 का लगभग आधा सफ़र तय हो चूका है। इस समय सभी टीमों में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की होड़ मची हुई है। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों में भी रन बनाने की भूख बढती जा रही है जिसके कारण आये दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

Ad

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 148 रनों की तूफानी पारी खेल इयोन मॉर्गन ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले रोहित, डीविलियर्स और गेल के नाम 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 का खुमार चरम पर है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के बीच सचिन के 673 रनों के विश्व रिकॉर्ड की चर्चा आम बात है। सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों के साथ एक एक मैच खेलेगी। ऐसे में सभी टीमों को 9 मैच खेलने का मौका मिलता है, जिसके कारण इस रिकॉर्ड को तोड़ना और भी आसान हो जाता है।

Ad

तो आइये एक नजर डालते है उन 3 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर जो इस विश्व कप में सचिन के 673 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते है:

Ad

#1 शाकिब अल हसन:

Ad
Ad

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपने आप को विश्व कप बेहतरीन ऑलराउंडर साबित किया है। शाकिब अल हसन अपने वनडे करियर में 202 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6101 रन और 254 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 का अब तक का सफ़र शाकिब अल हसन के लिए तो शानदार रहा है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस विश्व कप में वो अब तक 4 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाकर 384 रन बना चुके है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 जो रूट:

वर्ल्ड कप 2019: जो रूट
Ad

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए भी यह विश्व कप अच्छा रहा है। उन्होंने भी इस विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट अपने नाम किये थे।

जो रूट ने अपने वनडे करियर में अब तक 137 मैच खेल, जिनकी 129 पारियों में वो 51.99 की शानदार औसत से 5667 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए।

इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है। बल्लेबाजी के अलावा वो इंग्लैंड टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में भी विकेट चटका रहे हैं। इस विश्व कप में अब तक खेले गये 5 मैचों में जो रूट 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 367 रन बना चुके है।

#3 आरोन फिंच:

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का वनडे करियर शानदार रहा है। वो अब तक 114 मैच खेल चुके है, जिसमें 40.69 की औसत से 4395 रन बनाने में सफल हुए।

वर्ल्ड कप 2019 में आरोन फिंच 5 मैचों में 68.60 की औसत से 343 रन बना चुके है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाए। आरोन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ इस विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर लगाया है। इस मैच में उन्होंने 132 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 153 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#4 रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा
Ad

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वो 3 मैचों में 159.50 की औसत से 319 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है।

रोहित शर्मा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 140 रन बनाए थे। इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया और रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वनडे करियर पर नजर डाले तो रोहित शर्मा अब तक 209 मैच खेल चुके है, जिनकी 203 पारियों में वो 48.70 की औसत से 8329 रन बना चुके है। रोहित शर्मा वनडे में 24 शतक और 42 अर्धशतक के अलावा 3 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda