• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • टी20 क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा

टी20 क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

Ad

भारतीय टीम ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टी20 क्रिकेट में सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ही ज्यादा अनुभवी माना जाता था। भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी उस समय नहीं आता था। इसके बाद भी इस प्रारूप का पहला वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने ही जीता। इसके अलावा बीसीसीआई ने जब से आईपीएल शुरू किया, तब से टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकले और अपना नाम दुनिया भर में रोशन किया। कुछ खिलाड़ी आईपीएल से होते हुए भारतीय टीम के स्थायी सदस्य बन गए।

Ad

कई बार यह भी देखा जाता है कि कोई खिलाड़ी आता है और खेलकर चला जाता है लेकिन यह सब कम समय में ही होता है। टी20 क्रिकेट में भी यह होता है लेकिन कई नाम ऐसे होते हैं जो काफी लम्बा जाते हैं। भारतीय टीम में भी कुछ ऐसे नाम हैं। टी20 क्रिकेट में भारत के चार खिलाड़ियों ने 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं जिनके बारे में यहाँ बताया गया है।

Ad

टी20 क्रिकेट में 300 मैच वाले भारतीय खिलाड़ी

Ad

दिनेश कार्तिक

Ad
दिनेश कार्तिक
Ad

भारतीय टीम के पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक खेले थे और मैच फिनिश भी उन्होंने किया। हालांकि भारतीय टीम में वह स्थायी सदस्य के तौर पर कभी नहीं खेले लेकिन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में वह शामिल हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल सहित सभी टी20 मिलकर कुल 300 मैच खेले हैं।

Ad

सुरेश रैना

Ad
सुरेश रैना

इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल रहे सुरेश रैना को टी20 क्रिकेट का मास्टर खिलाड़ी माना जाता है। आईपीएल में ज्यादातर समय तक वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेले हैं। सुरेश रैना ने अब तक कुल 319 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इस लिस्ट में उनका तीसरे स्थान पर नाम आता है। रैना ने काफी बेहतरीन क्रिकेट इस प्रारूप में खेली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक भी जड़ा।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में होना ही था। टीम को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले यही कप्तान थे। आईपीएल में इस बार उनकी टीम पहली बार प्लेऑफ़ से बाहर हुई है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी ने करियर में अब तक कुल 329 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है। यह काफी बड़ी उपलब्धि है।

Ad

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को आईपीएल में चार बार ख़िताब दिलाने वाले रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है। यह थोड़ा हैरान करने वाली बात हो सकती है लेकिन ऐसा ही है। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर आईपीएल में शतक जड़ा है। उनके नाम कुल 337 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। इतने मैच किसी अन्य भारतीय ने नहीं खेले।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda