शुभमन गिल

4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत हासिल की उसे हमेशा याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के कई खिलाड़ियों ने अपना टेब्यू किया। खासकर टेस्ट सीरीज में काफी खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ। इसकी वजह ये रही कि भारत के प्रमुख खिलाड़ी लगातार चोटिल होते रहे और इसी वजह से बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिला। भारतीय टीम की तरफ से हर मैच में किसी ना किसी नए प्लेयर ने डेब्यू किया और जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। इन खिलाड़ियों ने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी खलने नहीं दी।

Ad

भारतीय टीम के लिए इन युवा प्लेयर्स ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही शानदार प्रदर्शन किया और सबको प्रभावित किया। इनके बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Ad

ये भी पढ़ें: 2 मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया

Ad

4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है

Ad

1.शुभमन गिल

Ad
शुभमन गिल
Ad

इस लिस्ट में पहले पायदान पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Ad

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 51.80 की शानदार औसत से 259 रन बनाए। डेब्यू कर रहे किसी युवा बल्लेबाज के लिए ये ड्रीम परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। उन्होंने ये रन विदेशी मैदानों पर ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने बनाए हैं जिससे इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल की भारतीय टेस्ट टीम में जगह लगभग पक्की हो गई है।

Ad

ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत भारत के लिए एडम गिलक्रिस्ट जैसा काम कर सकते हैं"

2.मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद

मोहम्मद सिराज ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल है।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने आगे बढ़कर टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व किया और अब भारत की टेस्ट टीम में उनकी जगह लगभग पक्की लगती है।

3.शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
Ad

शार्दुल ठाकुर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया वो किसी भी प्लेयर के लिए ड्रीम डेब्यू कहा जा सकता है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 7 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा बैटिंग में भी उन्होंने भारत की पहली पारी में सिर्फ 115 गेंद पर 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 123 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह का ऑलराउंड प्रदर्शन किया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अब आगे आने वाले कुछ मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की है।

4.वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर

स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक विकेट लिया। इसके अलावा बैटिंग में 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली। शार्दुल ठाकुर के साथ उन्होंने जिस तरह की साझेदारी की वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने दूसरी पारी में भी 29 गेंद पर 22 रन भारतीय टीम को इस तरह के ऑलराउंडर की जरुरत है और उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda