• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 5 बल्लेबाज जो टी-20 में क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं 

5 बल्लेबाज जो टी-20 में क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं 

क्रिस गेल को टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही दर्ज है। अभी तक उनके नाम 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। गेल दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। अब वह यूएई में हो रहे टी-10 लीग में भी हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग माने जाने वाले आईपीएल में क्रिस गेल किंग्स इलेवेन पंजाब टीम का हिस्सा हैं।

Ad

इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ गेल ने 175 रनों की पारी खेली थी। यह आज भी टी-20 क्रिकेट की सबसे सबसे बड़ी पारी है। कोई भी बल्लेबाज अभी तक इस स्कोर को नहीं पार कर पाया है। इसके बावजूद कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

Ad

आज हम आपको उन्हीं बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं:

Ad

#5 कोलिन मुनरो

Ad
Ad

न्यूजीलैंड टीम के इस सलामी कोलिन मुनरो की गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक दर्ज हैं। टी-20 क्रिकेट में सिर्फ रोहित शर्मा के नाम उनसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। रोहित ने अभी तक 4 शतक बनाये हैं। मुनरो काफी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होएँ टी-20 क्रिकेट में करीब 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

Ad

वह जिस प्रकार की बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर लगता है कि वह आसानी से गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके साथ ही वह ज्यादातर क्रिकेट न्यूजीलैंड में खेलते हैं और वहां की बाउंड्री भी काफी छोटी होती है। ऐसे में वह गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Ad

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad

#4 मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भले ही आईपीएल में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन वह टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। एशिया कप में भारत के खिलाफ भी उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी। टी-10 क्रिकेट में उन्होंने 12 गेंद पर ही अर्धशतक बना डाला। ऐसे में अगर वह टी-20 मैच के पूरे 20 ओवर टिके रहते हैं तो क्रिस गेल का रिकॉर्ड जरुर तोड़ सकते हैं।

Ad

#3 आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। फिंच भी कई टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। वह दिन ज्यादा दूर नहीं दिखता जब फिंच गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Ad

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इसी साल अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद वह टी-20 लीग में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। वह आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आयेंगे। डीविलियर्स भले ही सलामी बल्लेबाज नहीं हैं लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 133 रन है। आने वाले समय में वह गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।

Ad

#1 रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक दर्ज हैं। रोहित वनडे में 3 दोहरे शतक बना चुके हैं और लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज शतक भी उन्हीं के नाम दर्ज है। रोहित पारी की शुरुआत धीमी करते हैं लेकिन जिस दिन उन्होंने तेज शुरुआत की और अंत तक टिके रहे तो आसानी से गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda