• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • 5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 में डेब्यू करेंगे
इन्हें टीमों ने खरीदा है

5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 में डेब्यू करेंगे

साल 2020 की शुरुआत के साथ ही हर एक भारतीय प्रशंसक की आईपीएल के लिए रुचि बढ़ती जा रही है। आईपीएल 2020 के पहले नीलामी देखने को मिली थी। इस दौरान कई नए खिलाड़ियों को अलग-अलग टीम द्वारा पहली बार खरीदा गया।

Ad

सभी 8 टीमों ने नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को खरीदा और अपनी जरूरतों की पूर्ति की। इस दौरान कुछ टीमों को विदेशी खिलाड़ियों की आवश्यकता रही थी और उन्होंने आईपीएल खेल चुके खिलाड़ियों के अलावा कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने दल में शामिल किया।

Ad

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

Ad

क्रिकेट जगत में अभी बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। हर साल कई नए विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में अपना पदार्पण करते हैं और इस साल भी कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अपना पहला मैच खेलेंगे।

Ad

#5 शेल्डन कॉट्रेल- किंग्स इलेवन पंजाब

Ad
शेल्डन कॉट्रेल
Ad

किंग्स इलेवन पंजाब ने शेल्डन कॉट्रेल को 8.5 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा है। नीलामी के पहले ही चर्चा हो रही थी कि कॉट्रेल को भारी रकम मिलने वाली है और कुछ ऐसा ही हुआ। पिछले 12 महीनों में कॉट्रेल का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Ad

पंजाब के पास विदेशी गेंदबाजों की कमी थी और उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज को खरीदकर बढ़िया काम किया। सीपीएल में कॉट्रेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 मुकाबलों में 12 विकेट लिए थे। वह पंजाब के लिए मोहम्मद शमी के साथ मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

Ad

पंजाब के प्रशंसक जरूर चाहेंगे कि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी अपने पहले आईपीएल में टीम का साथ निभाएं।

#4 टॉम बैंटन- कोलकाता नाइटराइडर्स

बैंटन

केकेआर ने टॉम बैंटन को 1 करोड़ रुपयों में खरीदा था। वह एक शानदार सलामी बल्लेबाज है और पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंटन ने बिग बैश लीग में हिस्सा किया था।

इस दौरान एक मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। मुकाबले में उन्होंने 5 लगातार छक्के भी जड़े थे। 2020 के आईपीएल में वह अपनी टीम के लिए अहम किरदार निभाने वाले हैं।

#3 जोश हेजलवुड- चेन्नई सुपर किंग्स

Ad
जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड को चेन्नई ने नीलामी ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा था। पिछले कुछ सालों से वह ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम हिस्सा है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

चेन्नई को एक अच्छे गेंदबाजी विकल्प की जरूरत थी और उन्हें जोश के रूप में बढ़िया खिलाड़ी मिला है। आईपीएल 2020 में वह चेन्नई की टीम के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे। हेजलवुड इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

#2 एलेक्स कैरी- दिल्ली कैपिटल्स

एलेक्स कैरी
Ad

एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें और छटें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली केपिटल्स के पास शुरुआत में अच्छे भारतीय विकल्प है। टीम को अंत में एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत थी जो कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बना सके।

दिल्ली आईपीएल 2020 में शिमरॉन हेटमायर को पहले मौका देगा। अगर वह सफल नहीं होते हैं तो एलेक्स को आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। वह विकेटकीपर के रूप में भी खेल सकते हैं, अगर ऋषभ पंत चोटिल रहते हैं।

#1 फेबियन ऐलन- सनराइजर्स हैदराबाद

फेबियन ऐलन

फेबियन ऐलन को हैदराबाद ने सिर्फ 50 लाख रुपयों में खरीदा है। आईपीएल 2020 में शाकिब अल हसन उपस्थित नहीं रहेंगे। ऐसे में ऐलन उनकी जगह अहम किरदार निभाने वाले हैं।

वह शाकिब की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे लेकिन एलन 4 ओवर्स सटीक गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वह अंत में लंबे छक्के लगाने में माहिर है। उन्हें हैदराबाद अंत में उपयोग कर सकता है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda