For Faster Reading Experience
Download Sportskeeda App!
#3 दक्षिण अफ्रीका, 42 जीत
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। यह टीम हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी अबतक विश्व कप जीतने में कामयाब नही हो पायी है। 2015 विश्व कप में भी सेमीफाइनल में इन्हें न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार मिली थी।
विश्व कप 2015 के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे में 68 मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 42 मैचों में जीत मिली है तो वही 25 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 61.76% रहा है।
#2 इंग्लैंड, 51 जीत
इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम भी अबतक आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। 2019 विश्व कप इंग्लैंड में ही होने वाला है जो कि इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
विश्व कप 2015 के बाद इंग्लैंड ने 71 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 51 मैचो में जीत मिली है तो वहीं 21 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इंग्लैंड टीम की जीत का प्रतिशत 66.23% रहा है।
#1 भारत, 54 जीत
भारतीय टीम इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है। भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 2015 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इस बार भी यह टीम अच्छी लय में है।
विश्व कप 2015 के बाद भारतीय टीम ने कुल 81 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 54 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 66.66% रहा है।
Get Cricket News In Hindi Here.