• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 6 खिलाड़ी जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मात्र एक मैच खेला 
चेन्नई सुपर किंग्स 

IPL 2020: 6 खिलाड़ी जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मात्र एक मैच खेला 

आईपीएल के किसी भी सीजन में अगर टूर्नामेंट को जीतने के दावेदारों की बात होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम हमेशा लिया जाता है। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का सबसे बड़ा कारण यही है कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ ज्यादा फेरबदल नहीं करते।

Ad

आईपीएल में भारी सफलता के कारण सीएसके की टीम में जगह पाना बेहद मुश्किल रहता है। यहां तक कि अगर किसी खिलाड़ी को खेलने के लिए टीम में जगह मिल भी जाए, तो उसे अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है।

Ad

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

Ad

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको 6 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मात्र एक मुकाबला खेला:

Ad

#1 मार्क वुड

Ad
Ad

चेन्नई ने 2018 के आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ देकर मार्क वुड को टीम में शामिल किया था। बड़े नाम के साथ टीम में शामिल होने वाले मार्क वुड से चेन्नई और उनके प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थी। हालांकि सीजन के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मार्क वुड ने 4 ओवरों में 12.25 की इकॉनमी के साथ 49 रन लुटा दिए और एक भी सफलता अपने नाम नहीं की। मुंबई के खिलाफ यह मुकाबला आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए वुड का पहला और आखिरी मुकाबला था।

Ad

#2 जॉन हेस्टिंग्स

Ad
जॉन हेस्टिंग्स

जॉन हेस्टिंग्स 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का भी हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेस्टिंग को चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो के चोटिल हो जाने के बाद मुख्य तौर पर आखिरी के ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए टीम में शामिल किया था। हालांकि इसके बावजूद भी चेन्नई की तरफ से हेस्टिंगस को ज्यादा मौके नहीं मिले।

हेस्टिंग्स ने अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 2014 में खेला और 3 ओवरों में 29 रन देकर एक सफलता अपने नाम की। हैदराबाद के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला हेस्टिंग्स के करियर का चेन्नई के लिए खेलते हुए पहला और आखिरी मुकाबला साबित हुआ।

#3 थिसारा परेरा

थिसारा परेरा
Ad

2009 में श्रीलंका टीम का हिस्सा बने थिसारा परेरा को 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हुए परेरा को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का मौका मिला। बल्ले के साथ तो थिसारा की बारी नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी के दौरान मैच के अहम मोड़ पर थिसारा ने एक ओवर में ही 19 रन दिए और इसके बाद वह टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं हो पाए।

#4 विजय शंकर

विजय शंकर

विजय शंकर को चेन्नई ने 2014 की नीलामी में खरीदा था। सीएसके ने पहले नौ मैचों में से सात मैच जीतकर सीजन की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन उनकी टीम के साथ समस्या यह थी कि उनके पास 11 खिलाड़ियों में केवल पांच गेंदबाजी विकल्प थे। सीएसके ने निचले क्रम के बल्लेबाज मिथुन मन्हास के स्थान पर विजय शंकर को आजमाने का फैसला किया लेकिन यह कदम ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ। हालांकि उन्हें उस मुकाबले में बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं मिला था। ऑलराउंडर को इसके बाद फ्रेंचाइज़ी के लिए खेलने को नहीं मिला।

#5 अरुण कार्तिक

अरुण कार्तिक
Ad

विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम का हिस्सा थे। हालांकि कार्तिक को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू हेडन और पार्थिव पटेल टीम का हिस्सा थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में मिले मौके पर भी कार्तिक नंबर 7 पर खेलने आए थे।

चेन्नई को अंतिम दो ओवर में 27 रन चाहिए थे। उन्होंने एल्बी मोर्कल को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देने की कोशिश की। लेकिन एक बार मोर्कल के आउट होने के बाद कार्तिक ज्यादा कुछ नहीं कर सके और चेन्नई ने लगातार चौथा मैच गंवा दिया।

#6 चंद्रशेखर गणपति

चंद्रशेखर गणपति

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के लिए खेले मुकाबले में गणपति को पहले गेंद के साथ योगदान करने का अवसर मिला। लेकिन उनकी मध्यम गति की गेंदबाजी को विराट कोहली ने बड़ी आसानी से खेला और उन्होंने उनके ओवर में 13 रन बनाए।

बल्लेबाजी के दौरान वह सिर्फ क्रीज़ पर ही आ सके लेकिन एक भी गेंद खेल पाने में सफल नहीं रहे ।इसके बाद उन्हें अगले गेम के लिए हटा दिया गया और उन्हें किसी भी टीम के लिए फिर से आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda