• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • 9 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिला
2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम

9 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिला

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली वे इकलौती टीम हैं। भारत में छह में से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उनका एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा है। अब तक के मैचों में भारत के कप्तान विराट कोहली ने लगभग एक ही टीम के साथ उतरने का निर्णय लिया है।

Ad

हालांकि, शिखर धवन के चोटिल होने के कारण केएल राहुल को ओपनिंग और विजय शंकर को चौथे नंबर पर खेलने का मौका मिला है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी ने भी अब तक दो मैच खेल लिए हैं। इस सबके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को अब तक स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है।

Ad

दिनेश कार्तिक और रविन्द्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं तो वहीं इंग्लैंड पहुंच गए ऋषभ पंत को भी अब तक कोई मौका नहीं मिला है। एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह तो मिली, लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं उतारा गया।

Ad

नोट: सारे खिलाड़ियों के नाम 2003 से लेकर 2015 वर्ल्ड कप तक से ही लिए गए हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अबतक सबसे ज़्यादा निराश किया

Ad

#3 2003 वर्ल्ड कप (पार्थिव पटेल, अजीत अगरकर औऱ संजय बांगर)

Ad
2003 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम
Ad

2003 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और 1983 के बाद पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट में 673 रन बनाए जो अब तक एक वर्ल्ड कप में बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड है।

Ad

सौरव गांगुली ने भी दमदार बल्लेबाजी की थी। राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया जा रहा था जिसके कारण पार्थिव पटेल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। तेज गेंदबाजी की अगुवाई जहीर खान कर रहे थे जिसमें उनका साथ आशीष नेहरा और जवागल श्रीनाथ दे रहे थे और इसी कारण अजीत अगरकर को एक भी मैच में नहीं उतारा गया।

मोहम्मद कैफ और दिनेश मोंगिया की मौजूदगी की वजह से संजय बांगर को भी मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2 2007 वर्ल्ड कप (इरफान पठान, एस.श्रीसंत और दिनेश कार्तिक)

2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
Ad

2007 वर्ल्ड कप भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। पहले मैच में ही बांग्लादेश ने उन्हें हराकर क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया था। इसके बाद भारत ने बरमूडा को 257 रनों से हराया, लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाकर वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की संयुक्त बेस्ट इलेवन

राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी पहली पसंद थे जिसके कारण टीम में चुने गए दिनेश कार्तिक को एक भी मुकाबले में नहीं उतारा गया। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जहीर खान और मुनाफ पटेल को दे दी गई थी जिसके कारण एस. श्रीसंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

उस समय 22 साल के रहे इरफान पठान को भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

#1 2015 वर्ल्ड कप (अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी)

2015 वर्ल्ड कप

2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और ग्रुप में भी अपने सभी छह मुकाबले जीतकर वे टॉप पर रहे थे। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ और भारतीय टीम ने 109 रनों से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों की हार झेलनी पड़ी और वे टूर्नामेंट से नॉकआउट हो गए। वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय लाइनअप इतना सेट था कि काफी लोगों को पता भी नहीं होगा कि अंबाती रायडू, अक्षर पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी उस 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।

सुरेश रैना औ अजिंक्या रहाणे ने मिडिल आर्डर में लगभग सारे मैच खेले थे जिसके कारण रायुडू को मौका नहीं मिला तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर रविन्द्र जड़ेजा और आर. अश्विन कप्तान धोनी की पहली पसंद थे जिसके कारण अक्षर पटेल और बिन्नी को मौका नहीं मिला।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda