• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • आकाश चोपड़ा ने चुनी मौजूदा समय की बेस्ट वनडे इलेवन
महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली टीम में जगह

आकाश चोपड़ा ने चुनी मौजूदा समय की बेस्ट वनडे इलेवन

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने मौजूदा समय की बेस्ट वनडे इलेवन को चुना है। गौर करने वाली बात यह है कि उनकी टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है और इयोन मॉर्गन को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। आकाश चोपड़ा लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

आकाश चोपड़ा की टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। बाबर आजम इस टीम के 12वें खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी भी इस टीम में शामिल नहीं है। चोपड़ा ने शाई होप और रोहित शर्मा को टीम के सलामी बल्लेबाजों के तौर पर रखा है। शाई होप इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे।

Ad

इयोन मॉर्गन है आकाश चोपड़ा की टीम के कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस टीम में तीन नंबर पर खेलेंगे, तो न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को उन्होंने 4 नंबर पर रखा है। चोपड़ा ने टेलर की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दो साल में उन्होंने काफी रन बनाए हैं।

इयोन मॉर्गन न सिर्फ टीम के नंबर 5 के लिए रखा है, बल्कि कोहली के ऊपर उन्हें तरजीह देते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप जीता था और इसी वजह से कप्तानी के लिए उन्हें तरजीह दी है।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए थी

आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स और शाकिब अल हसन को रखा है। यह दोनों ही शानदार बल्लेबाज, जो 10 ओवर पूरे डाल सकते हैं। हालांकि आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाड़ा नहीं रखा है। गेंदबाजी विभाग मे उन्होंने मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को रखा है।

Ad

आकाश चोपड़ा की मौजूदा समय की बेस्ट वनडे इलेवन इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शाई होप (विकेटकीपर), विराट कोहली, रॉस टेलर, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के खिलाफ फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर माफी की हो रही मांग

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda