• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग से नाम लिया वापस, बड़ी वजह आई सामने
एबी डीविलियर्स

Hindi Cricket News: एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग से नाम लिया वापस, बड़ी वजह आई सामने

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। 6 दिसंबर को होने वाले पीएसएल ड्रॉफ्ट से पहले उन्हें लाहौर कलंदर्स के रोस्टर से रिलीज कर दिया जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक वर्कलोड कम करने के लिए डीविलियर्स ने ये फैसला लिया है।

एबी डीविलियर्स से जब पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होने का फैसला क्यों किया तो उन्होंने कहा कि मैं वर्कलोड कम करना चाहता हूं। डीविलियर्स ने इस साल सितंबर में वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वो उस टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद अब उनके बिग बैश लीग में खेलने की संभावना है और उसके बाद वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि बिग बैश लीग में भी डीविलियर्स टूर्नामेंट के सेकेंड हाफ में ही उपलब्ध रहेंगे। वो बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2019-20 का शेड्यूल और सभी टीमों की लिस्ट

पीएसएल का ड्रॉफ्ट 6 दिसंबर को होगा। वहीं सभी 6 फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने के लिए 1 दिसंबर तक का समय दिया गया है। डीविलियर्स को पिछले साल लाहौर कलंदर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने 7 मैचों में 128.99 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। हालांकि चोट की वजह से वो पाकिस्तान में हुए दो मैचों में खेलने नहीं गए थे, केवल दुबई में हुए मैचों में ही उन्होंने हिस्सा लिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार पीएसएल का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराना चाहता है।

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda