• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • AFG vs IRE, एकमात्र टेस्ट: आयरलैंड ने दूसरी पारी में बनाए 288 रन, अफगानिस्तान को जीत के लिए 118 रनों की और जरूरत

AFG vs IRE, एकमात्र टेस्ट: आयरलैंड ने दूसरी पारी में बनाए 288 रन, अफगानिस्तान को जीत के लिए 118 रनों की और जरूरत

देहरादून में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ जीत के लिए 118 रनों की और जरूरत है, जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय इहसानुल्लाह जनत 16 और रहमत शाह 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 22/1 से आगे खेलते हुए आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाए। कल के नाबाद बल्लेबाज एंड्रुय बालबीर्नी ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। हालांकि टीम को आज के दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया। 33 रन के स्कोर पर पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एंड्रुय बालबीर्नी और जेम्स मैक्कलम के बीच 104 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मैक्कलम ने 39 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद एक बार फिर से आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई और 157 रन तक 6 विकेट गिर गिए। हालांकि केविन ओ ब्रायन ने 56 रनों की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। एक समय तक आयरलैंड ने सिर्फ 230 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिरी विकेट के लिए जेम्स कैमरन और टिम मुर्ताग के बीच 58 रनों की एक बेहद ही उपयोगी साझेदारी हुई और टीम 288 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। जेम्स ने नाबाद 32 और टिम ने 27 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद इहसानुल्लाह और रहमत शाह ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान 314 एवं 29/1* (इहसानुल्लाह जनत 16*, एंडी मैक्ब्राइन 8/1)

Ad

आयरलैंड 172 एवं 288 (एंड्रुय बालबीर्नी 83, राशिद खान 82/5)

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda