• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • Hindi Cricket News: नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलेगी अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी

Hindi Cricket News: नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलेगी अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इस साल नवंबर में उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच सहित पूरी सीरीज़ खेलेगी जिसका आयोजन भारत में किया जाएगा। गौरतलब है कि अफगानिस्तान अपने होम मैच भारत में ही खेलती है। इस होम सीरीज़ मे तीन टी-20, तीन वनडे मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। सभी मुकाबले किस मैदान पर खेले जाएंगे इसका निर्णय अभी नहीं हो सका है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के तहत अफगानिस्तान नेशनल टीम 5 नंवबर से लेकर 1 दिसंबर तक वेस्टइंडीज की टीम को भारत में होस्ट करेगी। इस सीरीज में तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ से पहले अफगानिस्तान को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलनी है जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश से एक टेस्ट मैच भी खेलना है।"

Ad

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: नॉकआउट स्टेज में टूट सकते हैं वर्ल्ड कप के ये 3 ऑलटाइम रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक कुल 10 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 8 का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ है। हेड टू हेड की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर 5-4 की बढ़त बना रखी है और हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 में हराया था।

अफगानिस्तान ने पिछले ही साल भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस साल मार्च में देहरादून में उन्होंने आयरलैंड को 7 विकेट से टेस्ट मैच हराया था।

Ad

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम:

पहला टी-20- 5 नवंबर।

Ad

दूसरा टी-20- 7 नवंबर।

तीसरा टी-20 9 नवंबर।

पहला वनडे- 13 नवंबर।

दूसरा वनडे- 16 नवंबर।

Ad

तीसरा वनडे- 18 नवंबर।

एकमात्र टेस्ट: 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda