रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा को शामिल करने पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा एक ओपनर के रूप में फिर से अपना करियर तलाशने में लगे हैं उनको लेकर रहाणे ने कहा कि रोहित जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का बाहर बैठना देखना मुश्किल था।

रहाणे ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान यह बयान दिया है। दरअसल जब उनसे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की नई भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘आप वास्तव में जवाब चाहते हैं? मुझे अभी तक यह भी नहीं पता कि क्या रोहित पारी की शुरुआत करेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं, तो मुझे उनके लिए बहुत खुशी होगी। मैंने वेस्टइंडीज दौरे पर भी कहा था, रोहित शर्मा जैसी प्रतिभा को बाहर बैठे देखना काफी मुश्किल है।’

Ad

यही नहीं रहाणे ने रोहित शर्मा के टैलेंट को देखकर यह विश्वास भी जताया है कि अगर उन्हें मौका मिलता है, मुझे विश्वास है कि वह बेहतर करेंगे। क्योंकि उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। हालांकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना है, खासकर तब जब कोई सिर्फ एक ही अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में खेल रहा है, विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में।

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए केएल राहुल, लोगों ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर मौका दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से 23 तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda