• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • एशेज 2019 (Ashes 2019)
  • Ashes 2019, ओवल टेस्ट: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर रही
इंग्लैंड टीम ओवल टेस्ट जीत का जश्न मनाती हुई

Ashes 2019, ओवल टेस्ट: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर रही

ओवल में खेले गए एशेज 2019 के पांचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का ख़िताब अपने पास बरकरार रखा है। चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाये और पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 263 रनों पर ही सिमट गई। जोफ्रा आर्चर को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी तरफ पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले कल के स्कोर 313/8 से आगे खेलने उतरी मेजबान इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 329 रनों पर ऑल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, टीम ने 56 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इस बीच डेविड वॉर्नर (11), मार्कस हैरिस (9) और मार्नस लैबुशेन (14) सस्ते में आउट हो गये। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ भी टीम को संकट से नहीं उबार सके और 23 रन बनाकर 85 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गये।

Ad

यह भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

कठिन परिस्थितियों में मैथ्यू वेड ने एक छोर संभाला और मिचेल मार्श के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। मार्श 24 रन बनाकर 148 के स्कोर पर जो रूट का शिकार बने। मार्श के विकेट के पतन के बाद मैथ्यू वेड को दूसरे छोर से उपयुक्त साथ नहीं मिल पाया। दूसरे छोर से विकेटों का पतन नियमित अंतराल में जारी रहा, हालांकि मैथ्यू वेड ने जमकर बल्लेबाजी की और शतक लगाया। मैथ्यू वेड ने 117 रनों की शानदार पारी खेली और 260 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए, जिसके बाद पूरी कंगारू टीम 263 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

Ad

इंग्लैंड : 294/10 और 329/10

ऑस्ट्रेलिया: 225/10 और 263/10

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda