तीसरा लीड्स टेस्ट

एशेज 2019, लीड्स टेस्ट: जो रूट की जूझारू पारी के कारण इंग्लैंड मैच में जीवित 

लीड्स में खेले जा रहे एशेज 2019 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाये हैं। पहली पारी में मिली 112 रनों की बढ़त की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 359 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने स्टम्प्स तक 156/3 का स्कोर बना लिया है। मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 203 रनों की जरूरत है, जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर जो रूट 75*रन और बेन स्टोक्स 2*रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 176/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लिश गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लेने वाले मार्नस लैबुशेन ने सर्वाधिक 80 रन बनाये, जबकि निचले क्रम में जेम्स पेटिंसन ने 20 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा निचला क्रम आसानी से लड़खड़ा गया और कंगारू टीम 75.2 ओवर खेलकर 246 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 3 जबकि जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए।

Ad

पहली पारी में पिछड़ने के कारण मेजबान टीम को 359 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला । जवाब में रोरी बर्न्स और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी सस्ते में ही पवेलियन लौट गई। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले जोश हेज़लवुड ने रोरी बर्न्स को 15 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। बर्न्स ने 7 रनों का योगदान दिया। धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय 15 के ही स्कोर पर 8 रन बनाकर जेम्स पैटिंसन की गेंद पर बोल्ड हो गये। मुश्किल परिस्तिथियों में कप्तान जो रूट और जो डेनली ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर इंग्लैंड की आशाओं को जीवित रखा। डेनली 50 रन बनाकर 141 के स्कोर पर जोश हेज़लवुड का शिकार बने। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लिश टीम ने 156/3 का स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

ऑस्ट्रेलिया:179 और 246 (मार्नस लैबुशेन 80, बेन स्टोक्स 56/3)

Ad

इंग्लैंड: 67 और 156/3* (जो रूट 75*, जोश हेज़लवुड 35/2)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda