AUS vs IND, फैंटेसी टिप्स

AUS vs IND Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के मैच के लिए - 27 नवंबर, 2020 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज की शुरुआत आखिकार शुक्रवार 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले वनडे के साथ होने वाली है। कोरोना वायरस आने के बाद यह भारतीय टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होने वाली है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चुनौती आसान नहीं होने वाली है।

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी, लेकिन उनके अलावा टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो रही है, जिससे निचले मध्यक्रम को काफी मजबूती मिलेगी। हालांकि भारतीय टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद दो प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से होने वाली है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी अपनी लेग स्पिन से काफी अच्छा कर सकते हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर नजर डालें, तो वो बिल्कुल भी कमजोर नहीं है। घरेलू हालातों का फायदा भी मेजबान टीम को ही होगा और उन्होंने अपनी पिछली वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उनके घर में हराया था। मेजबान टीम को उम्मीद होगी कि मार्कस स्टोइनिस जिस तरह से आईपीएल में खेलते हुए नजर आए उसी फॉर्म को जारी रख पाए। दोनों ही टीमें बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और इसी वजह से सिडनी में एक बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया

Ad

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस ऑनरिक्स, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एंड्रू टाय और एडम जैम्पा।

भारत

Ad

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन।

AUS और IND की पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया :

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

Ad

भारत:

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

मैच डिटेल

मैच: ऑस्ट्रेलिया vs भारत, पहला वनडे

तारीख: 27 नवंबर 2020, भारतीयसमयअनुसार सुबह 9:10 बजे से

जगह : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

पिच रिपोर्ट

सिडनी में पहले वनडे के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है और औसतन स्कोर इस विकेट पर 250 से ऊपर रहता है। नई गेंद के बाद के साथ गेंदबाजों को मदद मिलेगी और साथ ही में स्पिनर्स को भी टर्न मिल सकता है। इसके अलावा पावरप्ले दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है और विकेट बचाए रखना सबसे ज्यादा अहम रहने वाला है। इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला साबित हो सकता है।

AUS vs IND पहले वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Ad

Fantasy Suggestion #1: आरोन फिंच, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और जसप्रीत बुमराह।

कप्तान: आरोन फिंच, उपकप्तान: शिखर धवन

Fantasy Suggestion #2: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल, विराट कोहली, मार्कस स्टोइनिस, रविंद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा और जसप्रीत बुमराह।

कप्तान: स्टीव स्मिथ, उपकप्तान: शिखर धवन

Ad
Edited by
Narender
 
See more
More from Sportskeeda