AUS vs IND: रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलााफ अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे- चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनके मुताबिक अश्विन के पास सभी काबिलियत मौजूद है, जिससे वो अच्छा कर सकते हैं। 6 दिसंबर को एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक काफी संघर्ष किया है। उन्होंने यहां खेले 6 टेस्ट मुकाबलों में 54.71 की खराब औसत से सिर्फ 21 विकेट लिए हैं। यह उनकी करियर औसत से काफी खराब है। हालांकि इसके बावजूद पुजारा को अश्विन के ऊपर काफी भरोसा है।

Ad

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है, तो एक चालाक गेंदबाज हैं और वो बल्लेबाजों के दिमाग को पढ़ लेते हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने काफी बदलाव किए हैं, मैंने उसे समझा नहीं सकता। हालांकि जो बदलाव उन्होंने किए हैं, उनसे उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली है, वो भी एशिया के बाहर जहां स्पिनर को ज्यादा मदद नहीं मिलती। अश्विन 2014 में हुई सीरीज का भी हिस्सा थे और उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। अभी उन्हें अपने ऊपर विश्वास है और इस बार निश्चित ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और जहां तक उम्मीद की जा रही है कि पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ही खेलते हुए नजर आएँगे। अश्विन के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है। इससे पहले इंग्लैंड में उन्होंने शुरूआत तो अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद वो अपनी लय खो बैठे, जिससे भारत को काफी नुकसान हुआ।

इसके अलावा विदेशों में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए अश्विन अगर इस सीरीज में भी अच्छा करने में कामयाब नहीं होते हैं, तोे उनके लिए टीम में बने रह पाना मुश्किल हो जाएगा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda