के एल राहुल

AUS vs IND - सुनील गावस्कर ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की मांग की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब टी20 सीरीज पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार को मानुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की मांग की है।

इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को के एल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी के साथ ओपन करना चाहिए। उनके मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ओपन करना ज्यादा सही फैसला रहेगा। उन्होंने कहा,

Ad
मेरे हिसाब से के एल राहुल जिन्होंने आईपीएल में 700 के करीब रन बनाए और शिखर धवन जो टी-20 फॉर्मेट में काफी बेहतरीन बैटिंग करते हैं इन दोनों की जोड़ी को ओपनिंग करना चाहिए। अगर ये दोनों खिलाड़ी 14वें या 15वें ओवर तक टिककर खेलते हैं तो फिर हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं अगर पावरप्ले में दो विकेट गिर गए तो फिर श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर आना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मेलबर्न स्टार्स के जॉनी बेयरेस्टो बीबीएल से बाहर, आंद्रे फ्लेचर करेंगे रिप्लेस

के एल राहुल और शिखर धवन ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

Ad
शिखर धवन और के एल राहुल

आपको बता दें कि के एल राहुल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरैंज कैप का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे ओपनिंग नहीं करवाई गई। अब देखना ये है कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट किस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरती है।

Ad

शिखर धवन और के एल राहुल दोनों ने ही आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। धवन ने दो लगातार शतक लगाकर इतिहास रच दिया था और वो ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी के बाद एम एस धोनी की अहम सलाह का किया जिक्र

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda