टी नटराजन

AUS vs IND - सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमें टी नटराजन जैसे गेंदबाजों की जरुरत है - शार्दुल ठाकुर

अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी नटराजन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में भारतीय टीम को सफलता दिलाई और इससे पहले के दोनों मैचों में भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। उनकी गेंदबाजी से शार्दुल ठाकुर काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि भारतीय टीम को सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऐसे गेंदबाजों की जरुरत है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जब नटराजन गेंदबाजी के लिए आए तो आरोन फिंच ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की और कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए। हालांकि इसके बाद नटराजन ने अपने लेंथ में बदलाव किया और मार्नस लैबुशेन को आउट कर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किया।

Ad

ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

Expand Tweet

शार्दुल ठाकुर ने टी नटराजन की गेंदबाजी की तारीफ की

Ad

इस दौरे पर अपना पहला मुकाबले खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी नटराजन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को नटराजन जैसे गेंदबाजों की जरुरत है जो लगातार चौके-छक्के पड़ने के बावजूद वापसी कर सकें। मैच के बाद उन्होंने कहा,

वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल में लगातार बेहतरीन यॉर्कर गेंदे डाली थीं। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार वापसी की और इससे उनके कैरेक्टेर का पता चलता है। हमें उन जैसे प्लेयरों की जरुरत है जो वापसी की क्षमता रखते हैं।
Ad

शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा कि वनडे और टी20 में गेंदबाजों को रन जरुर पड़ते हैं लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाज वही होता है जो इन सबके बावजूद वापसी कर सके। उन्होंने कहा,

लिमिटेड ओवर्स में एक गेंदबाज के तौर पर आपके खिलाफ बाउंड्री जरुर आएगी। लेकिन सबसे ज्यादा अहम है बेहतरीन वापसी करते हुए गेंदबाजी करना। कॉन्फिडेंस वापस हासिल करके आपको अच्छे लेंथ पर गेंद डालनी होती है।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा वनडे में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया। शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जिसमें पिछले दोनों मैचों के शतकवीर स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था।

ये भी पढ़ें: ड्वेन स्मिथ ने अपने भाई केमार स्मिथ के खिलाफ 6 गेंद पर जड़े 6 लगातार छक्के

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda