• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को किया गया बाहर

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। भारत के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया की 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मैथ्यू वेड टी20 टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे जहां पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा एक साथ कर रही है।

न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सात फरवरी को रवाना होगी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि कंगारू टीम वहां के बायो-सिक्योर बबल से संतुष्ट होने के बाद ही दौरा करेगी। जस्टिन लैंगर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कोच होंगे, जबकि एंड्रुय मैकडोनाल्ड टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में टीम की कोचिंग करेंगे। एलेक्स कैरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। ये खिलाड़ी सीन एबॉट, माइकल नीसर, मिचेल स्वैपसन और मार्क स्टीकटी हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे

मैथ्यू वेड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 21.62 की औसत से सिर्फ 173 रन बनाए थे। उन्हें कई बार अच्छी शुरुआत मिली थी और 30 रनों का आंकड़ा भी उन्होंने पार किया था। हालांकि इसके बावजूद वो कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उनके इस खराब परफॉर्मेंस के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा टीम में डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस और विल पुकोवस्की को भी जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

Ad
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मोइसिस हेनरिक्स, नाथन लियोन, माइकल नीसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टीकटी मिचेल स्वैपसन और डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें: "अगर मिचेल स्टार्क उपलब्ध रहते हैं तो फिर आरसीबी की टीम उन्हें जरुर खरीदने की कोशिश करेगी"

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda