AUS vs IND: अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ को लगी चोट, पहले टेस्ट से हुए बाहर  

सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारत के पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। पृथ्वी शॉ को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच लेते समय टखने में चोट लगी और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एडिलेड टेस्ट से वह बाहर हो गए हैं। बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी के चोटिल होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

अभ्यास मैच के तीसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट का कैच लेने के प्रयास में पृथ्वी शॉ खुद को चोटिल कर बैठे। चोट लगने के बाद पृथ्वी अपनी जगह से हिल नहीं पा रहे थे और भारतीय टीम के फिजियो ने आकर उन्हें देखा। इसके बाद पृथ्वी को मैदान से बाहर ले जाया गया और पृथ्वी शॉ का दर्द उनके चेहरे से साफ़ पता चल रहा था। थोड़ी देर बाद पृथ्वी को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां से लौटने से बाद उन्हें बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया।

Ad

हॉस्पिटल के स्कैन रिपोर्ट के बाद यह तय हो गया कि पृथ्वी शॉ 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने पहले ही मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ भी पहली पारी में उन्होंने 66 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय मैच में भी पृथ्वी शॉ ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।

पृथ्वी शॉ के एडिलेड टेस्ट से बाहर होने के कारण अब भारतीय टीम केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए मुरली विजय को टीम में मौका दे सकती है। अगर पृथ्वी शॉ चोट से उबर नहीं सके तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल या शिखर धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया - भारत सीरीज की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda