AUS vs IND, चौथा टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

सिडनी में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा के एक और बेहतरीन शतक की बदौलत 303/4 का स्कोर बना लिया था। पुजारा के अलावा मयंक अग्रवाल ने भी शानदार पारी खेली और 77 रन बनाये। दूसरे दिन भारतीय टीम की निगाहें 500 से ऊपर के स्कोर पर होगी, वहीं मेजबान टीम भारत को जल्द से जल्द ऑल आउट करने की कोशिश करेगी।

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 19000 रन पूरे किये। कोहली ने सिर्फ 399 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (432 पारी) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि कोहली के नाम सबसे तेज़ 15000, 16000, 17000, 18000 और 19000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

# चेतेश्वर पुजारा ने 18वां और सीरीज का तीसरा शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने पुजारा। उनसे पहले 2014-15 में विराट कोहली ने एक सीरीज में चार और 1977-78 में सुनील गावस्कर ने तीन शतक लगाए थे।

# ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद खेलने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय हज़ारे (1947-48), सुनील गावस्कर (1977-78), राहुल द्रविड़ (2003-04) और विराट कोहली (2014-15) ने बनाया था।

Ad

# चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में तीसरी बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया। इस सीरीज से पहले पुजारा ने 2012-13 और 2016-17 में एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाये थे। पुजारा के अलावा सचिन तेंदुलकर (1997-98, 2007-08 और 2010-11) और मैथ्यू हेडन (2000-01, 2003-04 और 2007-08) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन बार 400 का आंकड़ा पार किया है।

# सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब भारतीय टेस्ट एकादश में इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन, दोनों शामिल नहीं है। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट में ऐसा हो चुका है।

Ad

# पहली बार कर्नाटक के दो बल्लेबाजों (मयंक अग्रवाल एवं केएल राहुल) ने भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda