सचिन तेंदुलकर

AUS vs IND: विराट कोहली के नहीं होने को लेकर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान

विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आ जाएंगे और इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अब इस मामले पर अपनी प्रतिक्रीया दी है। सचिन तेंदुलकर का कहना है कि विराट कोहली का नहीं होना निश्चित रूप से एक बड़ी बात है लेकिन इस वजह से बेंच स्ट्रेंथ के पास मौका रहेगा।

सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि विराट का नहीं होना एक बड़ी बात है, लेकिन दूसरी तरफ जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है और जो प्रतिभा उपलब्ध है, वह किसी के लिए भी अच्छा मौका है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों के पास खुद को स्थापित करने का एक मौका है।

Ad

सचिन तेंदुलकर का पूरा बयान

विराट कोहली के साथ चेतेश्वर पुजारा का नाम लेते हुए सचिन ने कहा कि इन दोनों ने काफी समय तक एक साथ खेला है। अजिंक्य रहाणे भी हैं लेकिन उन्होंने पुजारा और कोहली की तुलना में लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहकर नहीं खेला।

इसके अलावा टेस्ट में बतौर ओपनर खेलने के बारे में सचिन ने कहा कि मयंक, मुझे पता है, एक बेहतरीन स्टार्टर है क्योंकि उन्होंने बड़े रन बनाए हैं और अगर रोहित फिट और उपलब्ध है, तो उन्हें वहां होना चाहिए। अन्य लोगों (पृथ्वी शॉ, केएल राहुल) के बीच, यह प्रबंधन का निर्णय होगा क्योंकि वे जानते होंगे कि फॉर्म में कौन हैं।

Ad
विराट कोहली

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पत्नी की डिलेवरी के कारण भारत लौटेंगे और ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेल पाएंगे। बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर ही होगा। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के उपलब्ध होने के आसार भी काफी कम हैं। ऐसे में टीम के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएगी। देखना होगा कि युवा खिलाड़ी क्या करते हैं।

Ad
Edited by
निरंजन
 
See more
More from Sportskeeda