शार्दुल ठाकुर

AUS vs IND: शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को आउट करने की योजना का खुलासा किया

शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा वनडे में खेलने का मौका मिला और शार्दुल ठाकुर ने इसका पूरा फायदा भी उठाया। शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जिसमें पिछले दोनों मैचों के शतकवीर स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था। स्टीव स्मिथ को आउट करने की योजना के बारे में शार्दुल ठाकुर ने अब खुलासा किया है।

शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को आउट करने की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले दोनों मैचों में उन्होंने कट और पुल शॉट खेलकर काफी रन बनाए थे। मेरा प्लान यही था कि मैं आगे गेंद रखते हुए उन्हें सीधा खिलाऊँ और यह योजना काम कर गई। उन्होंने कहा कि मैंने गेंद को स्टंप्स पर रखने की योजना से गेंदबाजी की और लेग स्टंप की गेंद किनारा लेकर पीछे चली गई। शार्दुल ठाकुर ने यह भी कहा कि स्कोर का बचाव करते समय बड़े खिलाड़ी को आउट करना जरूरी होता है।

Ad

शार्दुल ठाकुर ने किया बेहतरीन काम

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए तगड़ी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने स्पैल में झटके। भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर देने के बाद टीम की जीत के आसार ज्यादा नजर आने लगे थे। शार्दुल ठाकुर ने विकेट लेने के अलावा रनों पर भी अंकुश लगाने का काम किया जिसका फायदा टीम को मिला और भारत ने जीत हासिल की। इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा किया।

Australia v India - ODI Game 3

इस जीत से भारत को टी20 सीरीज में मनोवैज्ञानिक तरीके से बढत मिलेगी। हालांकि सीरीज में कंगारू टीम की जीत हुई है। पिछले दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने रन लुटाए थे लेकिन इस बार वह गलती नहीं दोहराई गई और कंगारुओं को 303 रन के लक्ष्य के पास रोक दिया।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda