AUS vs IND: दूसरे मैच में भी भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन

AUS vs IND, Twitter Reactions: दूसरे वनडे में भारतीय टीम की करारी हार को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 51 रनों से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक जड़ा, तो आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक भी लगाए। इन्हीं शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने कोशिश की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि एक बार फिर खराब गेंदबाजी और फील्डिंग भारत की सीरीज हार का प्रमुख कारण रहा। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की करारी हार को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Ad

यह भी पढ़ें: AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त

आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की हार को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:

(भारत की गेंदबाजों की क्वालिटी पर सवाल नहीं है, लेकिन निरंतरता पर जरूर सवाल है। ऑस्ट्रेलिया में सही लेंथ ढूंढ़ना अहम होता है और यह अभी तक नहीं हुआ)

Ad
Expand Tweet

(यह मैच तो 10-12 ओवर पहले ही खत्म हो गया था)

Ad
Expand Tweet

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए और मैक्सवेल किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए)

Expand Tweet

(बीसीसीआई ने इस सीरीज के बाद विंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट और 3 वनडे की घरेलू सीरीज का ऐलान कर दिया। इसके पीछे का कारण, कोहली ने 4-5 शतक लगाने हैं, जिससे उनका शतक का आंकड़ा आगे बढ़ें । कोहली को दो टीमों के बीच होने वाली सीरीज जीतनी है। यह ट्वीट एक फेक अकाउंट से किया गया है)

Ad
Expand Tweet

(कभी भी ऑस्ट्रेलिया को आईपीएल के बाद मत खेलिए। घरेलू हालातों में फील्ड में माहौल स्लेजिंग से ज्यादा ओफेंसिव होता है।)

Expand Tweet
Ad

(विराट कोहली को वनडे में शतक लगाए हुए 472 दिन हो गए हैं । इससे पहले वनडे में शतक लगाने के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा शतक अपने पहले शतक के लिए ही लगा था)

Expand Tweet

( विराट कोहली की कप्तानी धोनी के साथ और धोनी के बिना)

Expand Tweet
Ad

(मुझे अब समझ आ रहा कि जब रोहित शर्मा दोहरा शतक लगा रहे थे तो हमारी विपक्षी टीम को कैसा लग रहा होगा)

Expand Tweet
Expand Tweet
Ad

(भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह, चहल और भुवी जैसे गेंदबाजों के साथ एशिया कप जीता था। भारत ने आखिरी दो वनडे सीरीज कोहली की कप्तानी में शमी, बुमराह और चहल जैसे गेंदबाजों के रहते हारी है)

Expand Tweet
Ad
Edited by
Narender
 
See more
More from Sportskeeda