• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 48 रन से हराया, 2-0 से जीती सीरीज
नाथन लियोन ने 5 विकेट झटके

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 48 रन से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 48 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। खेल के चौथे दिन पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 239 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में 335 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच और दो मैचों में 489 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

इससे पहले पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर से 39/3 से आगे खेलना शुरु किया। असद शफीक और शान मसूद ने संभलकर खेलते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। 123 के स्कोर पर शान मसूद 68 रन बनाकर आउट हुए। वहीं थोड़ी देर बाद असद शफीक भी 57 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लोअर मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 45 रनों की पारी खेलकर कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। नाथन लियोन ने 5 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी पारी को 239 रनों पर समेट दिया।

Ad

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 589/3 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने 335 और मार्नस लैबुशेन ने 162 रनों की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 और दूसरी पारी में 239 रन बनाकर आउट हो गई। पहले मैच में भी पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 589/3D (डेविड वॉर्नर 335*, मार्नस लैबुशेन 162, शाहीन अफरीदी 3/88)

Ad

पाकिस्तान पहली पारी: 302 एवं दूसरी पारी 239 (असद शफीक 57, नाथन लियोन 5/69)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda