• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • BAN v ZIM, पहला टेस्ट: दूसरी पारी में 181 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे की पारी, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 321 रनों का लक्ष्य

BAN v ZIM, पहला टेस्ट: दूसरी पारी में 181 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे की पारी, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 321 रनों का लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। लिटन दास 14 और इमरुल काएस 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले जिम्बाब्वे की दूसरी पारी आज 181 रनों पर समाप्त हुई। कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। ब्रेंडन टेलर ने 24 और सीन विलियम्स ने 20 रन बनाए। एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर जिम्बाब्वे की टीम मजबूत स्थिति में थी लेकिन 121 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद मेहमान टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और स्कोर 130/6 हो गया। यहां से सातवें विकेट के लिए वेलिंग्टन मस्काद्जा (17) और रेजिस चकाब्वा (20) ने 35 रनों की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश जरुर की लेकिन टीम को एक लंबे स्कोर तक नहीं ले जा सके।

Ad

बांग्लादेश की तरफ से तईजुल इस्लाम ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वो मैच में अब तक कुल मिलाकर 11 विकेट चटका चुके हैं। पहली पारी में भी उन्होंने 6 विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे को पहली पारी में 139 रनों की बढ़त मिली थी और इसकी मदद से उन्होंने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने दूसरी पारी की शुरुआत काफी संभलकर की है। अब देखना है कि वो इस लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं या नहीं।

संक्षिप्त स्कोर:

जिम्बाब्वे, पहली पारी: 282 (सीन विलियम्स 88, पीटर मूर 63, तईजुल इस्लाम 108/6)

Ad

बांग्लादेश, पहली पारी: 143 (अरीफुल हक 41, टेंडई चतारा 19/3)

जिम्बाब्वे, दूसरी पारी: 181/0 (हैमिल्टन मस्काद्जा 48, तईजुल इस्लाम 62/5 )

Ad

बांग्लादेश, दूसरी पारी: 26/0*

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda