• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: श्रीलंका दौरे के लिए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Hindi Cricket News: श्रीलंका दौरे के लिए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए मुहैया कराए गए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट है। आपको बता दें अप्रैल में श्रीलंका में भीषण आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट द्वारा उच्चतम सुरक्षा मुहैया कराए जाने के वादे के बाद BCB ने अपनी सिक्योरिटी टीम को वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा था।

BCB के चीफ एग्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "टूर के लिए उन्होंने जिस तरह की सुरक्षा मुहैया कराने का प्लान दिया है उससे हम खुश हैं। अपनी सिक्योरिटी टीम द्वारा सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद हम हमने श्रीलंका टूर पर जाने का फैसला लिया था।"

Ad

यह भी पढ़ें: Hindi Cricket News: श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की टीम 23 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। टूर पर 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं जिसका पहला मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के अन्य दो मुकाबले 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे। BCB की मांग थी कि सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएं। यही वजह है कि सीरीज के सभी मैच प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम कोलंबो में खेले जाएंगे।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर पर बांग्लादेश को अहम खिलाड़ी शाकिब अल हसन के बिना ही जाना पड़ सकता है। बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिनहजुल अबेदिन ने कहा था, "शाकिब लगातार क्रिकेट खेलकर थक गए हैं और शायद इसी कारण उन्होंने आराम की मांग की है। जैसा कि मुझे पता है वह इस दौरान हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमने उनके आराम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।"

Ad

इसके अलावा वर्ल्ड कप में कुछ शानदार पारियां खेलने वाले लिटन दास भी टूर का हिस्सा नहीं होंगे। लिटन 28 जुलाई को विवाह कर रहे हैं तो ऐसे में उनका टूर पर होना संभव नहीं लग रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda