• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • त्रिकोणीय सीरीज: पांचवें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह
Enter caption

त्रिकोणीय सीरीज: पांचवें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

बांग्लादेश ने डब्लिन में खेले गये त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 247 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 46.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल किया। मुस्ताफिजुर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आये वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट छठे ओवर में 37 के स्कोर पर खोया। पिछले मैच के शतकवीर सुनील एम्ब्रिस 23 रन बनाकर मशरफे मुर्तज़ा के द्वारा आउट हुए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने जल्द ही डैरेन ब्रावो(6),रोस्टन चेज(19) और जोनाथन कार्टर(3) के रूप में अपने अगले तीन विकेट खोये। हालांकि सलामी बल्लेबाज शाई होप ने एक छोर सम्भाले रखा। शाई होप और कप्तान जेसन होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होप 42वें ओवर में 199 के स्कोर पर जबकि होल्डर 44वें ओवर में 207 के स्कोर पर आउट हो गए। शाई होप ने 87 जबकि जेसन होल्डर ने 62 रन बनाए। अंतिम ओवरों में बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। मुस्ताफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 4 जबकि मुर्तज़ा ने 3 विकेट लिए।

Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट 54 के स्कोर पर 9वें ओवर पर खोया। तमीम इकबाल 21 रन बनाकर एशले नर्स द्वारा बोल्ड हो गए। इसके बाद सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन ने टीम का स्कोर100 के पार पहुँचाया। 21वें ओवर में एशले नर्स ने शाकिब और सौम्य सरकार को आउट करके टीम को दोहरा झटका दिया। शाकिब 29 रन बनाकर जबकि सौम्य 54 रन बनाकर 107 के स्कोर पर आउट हुए। मुश्किल परिस्थितियों में मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन(43) ने 83 रनों की साझेदारी कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत की। बाकी का बचा हुआ काम रहीम(63 रन, 73गेंदे, 5 चौके,1 छक्का) और महमुदुल्लाह (30 रन*) ने पचास रनों की साझेदारी कर पूरा किया। वेस्टइंडीज के लिए एशले नर्स ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज:247/9 (शाई होप 87, मुस्ताफिजुर रहमान 43/4)

Ad

बांग्लादेश:248/5 (मुशफिकुर रहीम 63,एशले नर्स 53/3)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda