बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Hindi Cricket News: बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देगा-वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम आगामी दौरे पर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। लक्ष्मण के मुताबिक बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उन्हें यहां की परिस्थितियों के बारे में भी अच्छे से पता है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान लक्ष्मण ने कहा कि मेरे हिसाब से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा अनुभवी है और उनके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में भी हैं। लक्ष्मण ने कहा कि बांग्लादेश अब काफी मजबूत टीम बन गई है और उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। टी20 मैचों अक्सर वे भारतीय टीम को एक कड़ी चुनौती पेश करते हैं।

Ad

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मैच दिल्ली में होगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि अभी बांग्लादेश के भारत दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर शाकिब अल हसन समेत बांग्लादेश के क्रिकेटर हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वो क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी का बड़ा बयान

हालांकि बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली इस दौरे को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। उनका मानना है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दौरे से पहले इस मामले को सुलझा लेगा। गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुये कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है और वे इन मसलों को सुलझा कर भारत दौरे पर जरूर आएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda