भुवनेश्वर कुमार (Photo-Google)

Hindi Cricket News: भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी की वजह से उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर होना पड़ा है। शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

कहा जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार को ये चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगी। राहत की बात ये है कि भुवनेश्वर को हैम्सट्रिंग में कोई दिक्कत नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान परेशानी हुई थी। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही वो लगातार चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की थी लेकिन अब एक बार फिर चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।

Ad

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और भारतीय टीम ने प्रैक्टिश सेशन में भी हिस्सा लिया।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda