• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: ब्रेंडन मैकलम ने की सभी लीग मैचों की भविष्यवाणी, भारत की नौ में से आठ मैचों में जीत बताई

वर्ल्ड कप 2019: ब्रेंडन मैकलम ने की सभी लीग मैचों की भविष्यवाणी, भारत की नौ में से आठ मैचों में जीत बताई

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को लेकर सभी क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। कोई सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें बता रहा है तो कोई विश्वकप जीतने का दावेदार घोषित कर रहा है। हालांकि, सबके एक जैसा करने के बाद अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने सबसे अलग तरीके से सारे लीग मैचों की भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम कितने मुकाबले जीतेगी। उन्होंने बाकायदा डायरी में नोट डाउन किया है। इसके बाद उसे मैकलम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज ने हरेक टीम की लीग मैचों को लेकर भविष्यवाणी की है। कौन सी टीम को कितनी जीत और कितनी हार मिलेंगी इसका लेखा-जोखा उन्होंने तैयार किया है। उन्होंने बेहतर रनरेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमें बताई हैं। हालांकि, उन्होंने सेमीफाइनल का चौथा स्थान खाली रखा है। उनके मुताबिक, सेमीफाइनल की चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जंग होगी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने देश की टीम को भी सेमीफाइनल में शामिल नहीं किया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत है।

Ad

मैकलम के मुताबिक, पहली बार 50 ओवर का विश्वकप खेल रही अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर केवल दो मैच ही जीतेगी। उन्होंने वर्ल्डकप की दो सबसे फिसड्डी टीमों में बांग्लादेश और श्रीलंका को शामिल किया है। वहीं, इंग्लैंड के नौ में से आठ मैच जीतने की संभावना जताई है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बस एक मैच हारेगी। इससे पहले भी इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से प्रैक्टिस मैच में हार चुकी है। भारत को उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड से खतरा बताया है। उन्होंने नौ लीग मैचों में भारत के आठ मैच जीतने की बात कही है। इसमें से एक मुकाबला टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ हारेगी। ऑस्ट्रेलिया को मैकलम ने विश्वकप के लीग मैचों में तीन में पराजय का सामना करने की बात लिखी। कंगारुओं की टीम भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के सामने घुटने टेकेगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda