टीम इंडिया

कोरोना वायरस के कारण भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी में हो सकती है कटौती

कोरोना वायरस के कारण सभी तरह के क्रिकेट मैच रुके हुए हैं। इस वायरस के कारण ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज रद्द की गई थी। जबकि आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था। माना जा रह है कि बीसीसीआई को इससे काफी बड़ा नुकसान होने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में इसका झटका लगा सकता है और बोर्ड उनकी सैलरी काट सकता है। वहीं अब इसका अनुमान इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने लगाया है।

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि बीसीसीआई को काफी नुकसान होने वाला है। ऐसे में खिलाड़ियों को भी तैयार रहना होगा क्योंकि बोर्ड के पास कोई विकल्प नहीं होगा। उन्होंने ने कहा,'बीसीसीआई क्रिकेटरों की मूल संस्था है। ये एक कंपनी है। यदि कोई कंपनी घाटे में चल रही है, तो ये इसका प्रभाव नीचे तक जाता है। यूरोप में लगभग सभी फुटबॉलर्स, जिन्हें आमतौर पर सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है, वो भी कटौती झेल रहे हैं जिसका ऐलान उनसे जुड़ी फ्रेंचाइजी ने किया है।'

Ad

ये भी पढ़े- IPL में अगर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे, तो क्या हो सकती है सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

अशोक मल्होत्रा ने आगे कहा,' ये बहुत कठिन समय हैं। इसलिए सभी को अपनी जेब से योगदान देना होगा। मुझे पता है कि खिलाड़ियों के वेतन को कम करना उचित नहीं है, लेकिन अगर मूल निकाय उतनी कमाई नहीं कर रहा है जितना पहले कर रहा था, तो क्रिकेटरों को निश्चित रूप से वेतन कटौती के लिए तैयार रहना होगा।'

हाल ही में ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने नुकसान को कम करने के लिए अपने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकता है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती हो सकती है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda