• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट बुलेटिन- युवराज सिंह ने दिग्गज को किया ट्रोल, ऋषभ पंत को लेकर अहम प्रतिक्रिया, रैना ने शुरू किया अभ्यास
क्रिकेट जगत की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें

क्रिकेट बुलेटिन- युवराज सिंह ने दिग्गज को किया ट्रोल, ऋषभ पंत को लेकर अहम प्रतिक्रिया, रैना ने शुरू किया अभ्यास

सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने नेट्स में एक साथ किया अभ्यास

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और ऋषभ पंत हाल ही में एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। बाएं हाथ के दोनों खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के बीच एक साथ नेट्स में प्रैक्टिस किया। सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने गाजियाबाद में इस ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। दोनों खिलाड़ियों ने सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए अभ्यास किया।

Ad

2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी को याद कर युवराज सिंह ने नासिर हुसैन को किया ट्रोल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी को याद करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को ट्रोल किया है। युवराज सिंह ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में मिली जीत के बाद जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इसमें नासिर हुसैन का भी जिक्र किया है।

आरसीबी की टीम में आने के बाद मेरी जिंदगी में बदलाव आना शुरु हुआ- युजवेंद्र चहल

Ad

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अहम खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है। युजवेंद्र चहल ने कहा कि आरसीबी की टीम में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। यू-ट्यूब पर रोशनी चश्मावाला के साथ खास बातचीत में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी में अपने शुरुआती दिनों को याद किया और साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से उन्होंने आरसीबी टीम के माहौल में खुद को ढाला था।

मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को लेकर दी प्रतिक्रिया

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद कैफ ने कहा है कि ऋषभ पंत एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं और उनका एक रोल निर्धारित होना चाहिए। कैफ ने कहा कि ऋषभ पंत को पहली ही गेंद से अटैक करना चाहिए।

बीसीसीआई ने हेमंग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया

हाल ही में राहुल जौहरी ने बीसीसीआई के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी जगह बीसीसीआई ने हेमंग अमीन को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है। हेमंग अमीन इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के सीईओ भी है और अब कुछ समय तक इन दोनों पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda