• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 7 फरवरी 2019

क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 7 फरवरी 2019

रणजी ट्रॉफी 2018-19, फाइनल: विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार जीता खिताब

विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। नागपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराया। जीत के लिए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम खेल के अंतिम दिन मात्र 127 रन पर सिमट गई। आदित्य सरवटे ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए और 49 रन भी बनाए। इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

IND v NZ: दूसरे टी20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है और भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी की जोरदार कोशिश करेगी। वहीं कीवी टीम ये मैच जीतकर यहीं पर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

IND v NZ , मैच प्रीव्यू: दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला बुरी तरह से हार चुकी है, ऐसे में दूसरे मैच में वो वापसी की जोरदार कोशिश करेगी। वहीं न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो पहला मैच जीतने के बाद उनके हौसले बुलंद होंगे और उसी लय को वो ऑकलैंड में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

क्रिकेट न्यूज़: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, क्रिस गेल की वापसी

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ 20 फरवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है। बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। निकोलस पूरन को पहली बार टीम में चुना गया है।

क्रिकेट न्यूज़: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल स्टार्क चोट के चलते टीम से बाहर

भारत के साथ 24 फरवरी से शुरु होने वाले आगमी वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक और पीटर सिडल को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

IND 'A' vs ENG 'A' : पहला अनाधिकृत टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस का स्कोर 303/5

Ad

केरल में खेले जा रहे पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय स्टीवन मुलाने 39 और विल जैक्स 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से नवदीन सैनी ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

SA v PAK: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया, 2-1 से सीरीज प्रोटियाज टीम के नाम

पाकिस्तान ने सेंचूरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया। हालांकि इसके बावजूद 2-1 से सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (22 रन*, 8 गेंद एवं 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि डेविड मिलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Get Cricket News In Hindi Here

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda