भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 759 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था

Cricket Record: भारतीय टीम के 5 सबसे बड़े टेस्ट स्कोर 

भारत vs श्रीलंका (726/9, पारी घोषित)

Ad
वीरेंदर सहवाग 293
Ad

भारत का श्रीलंका के विरुद्ध मुंबई में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर (726/9 पारी घोषित), इसकी सूची में दूसरे स्थान पर आता है l 2-6 दिसम्बर 2009 तक खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने वीरेंदर सहवाग के 293 तथा महेंन्द्र सिंह धोनी के 100 रनों की बदौलत 726 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी l अंत में इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 24 रनों ने जीता था l

Ad

भारत बनाम श्रीलंका (707)

Ad
सचिन का दोहरा शतक

सन 2010 में एक बार फिर टीम इंडिया ने श्रीलंकाई दौरे पर कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ 700 से अधिक रनों का पहाड़ खड़ा किया था l वैसे इस मैच में दोनों टीमो की तरफ से रनों का अम्बार खड़ा किया गया था l श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा के दोहरे शतक की मदद से 642/4 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दिया तो जबाब भारत ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के दम पर 707 रन बनाए l हालांकि बाद में यह मैच ड्रॉ हो गया था l

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda