• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Cricket Records: एक साल में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज
पाकिस्तान के सईद अजमल

Cricket Records: एक साल में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

Ad

जिस तरह से क्रिकेट में बल्लेबाजो की अहम भूमिका होती हैं उसी तरह गेंदबाजो का भी क्रिकेट जगत में एक अलग ही स्थान है। वर्ष 2019 में क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और इस वर्ष वे ज्यादातर मामलों में शीर्ष पर रहे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 22.64 की औसत और 25.3 के स्ट्राइक रेट से 21 मैचों में 42 विकेट लिए।

Ad

यह भी पढें: Cricket Records: एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज

Ad

इस वर्ष सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने 23.97 की औसत और 30.5 की स्ट्राइक रेट से 20 मैचों में 38 विकेट झटके। वहीं इस वर्ष तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन रहे जिन्होंने 23.71 की औसत और 27.3 की स्ट्राइक रेट से 17 मैचों में 35 विकेट लिए।

Ad

हालांकि इन गेंदबाजो के आंकड़े एक वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजो के करीब भी नहीं है। एक रोचक बात यह है कि जहां इस साल सबसे ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजो में सभी तेज गेंदबाज हैं, वही वनडे इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 3 गेंदबाज स्पिनर हैं।

Ad

ऐसे में आइये उन 3 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

Ad

3. शेन वार्न (वर्ष 1999 में 62 विकेट)

Ad
शेन वार्न
Ad

वर्ष 1999 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न एकदिवसीय मैचो में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 23.27 की औसत और 31.8 की स्ट्राइक रेट से 37 मैचों में 62 विकेट झटके। वर्ष 1999 में उनका इकॉनमी रेट 4.38 का रहा और उन्होंने दो बार पारी में में 4 विकेट झटके। उस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

2.सईद अजमल (वर्ष 2013 में 62 विकेट)

सईद अजमल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ज्यादातर अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है। पाकिस्तान से निकले के बेहतरीन स्पिनरों में एक नाम सईद अजमल का भी है। उन्होंने वर्ष 2013 में 20.45 के औसत और 29.6 की स्ट्राइक रेट से 33 मैचों में कुल 62 विकेट झटके । वर्ष 2013 में उनका इकोनॉमी रेट मात्र 4.13 का रहा और इस वर्ष उन्होंने दो बार पारी में 4 विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

1. सकलैन मुश्ताक (वर्ष 1997 में 69 विकेट)

पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक

पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुस्ताक के नाम एक वर्ष में एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वर्ष 1997 में 18.73 के औसत और 27.3 की स्ट्राइक रेट से 36 मैचों में 69 विकेट झटके और उस वर्ष उनका इकॉनमी रेट 4.11 का रहा।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda