• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Cricket Record - विकेटकीपर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी

Cricket Record - विकेटकीपर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी मुकाबले में हर टीम के 11 खिलाड़ी अपने पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा कप्तान के कंधों पर अपनी टीम और अपने पूरे देश का दारोमदार होता है। मैच से पहले भले ही खिलाड़ी खूब तैयारी करके आएं, लेकिन मैदान में अहम मौकों पर कप्तान को ही बड़े फैसले लेने होते हैं। टीम के प्रदर्शन का भी पूरा जिम्मा कप्तान के ही कंधों पर जाता है।

Ad

ऐसे में कप्तान के तौर पर खिलाड़ी के ऊपर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर मुश्किल परिस्थितियों में टीम को मुकाबले जिताने का जिम्मा होता है। वहीं विकेटकीपर की किसी भी मैच में पिच और फील्डरों पर सबसे ज्यादा नजर होती है, क्योंकि वह बल्लेबाज, गेंदबाज और पिच के सबसे करीब होता है।

Ad

ये भी पढ़ें: फाफ डू प्लेसी ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी

Ad

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक साथ कप्तान और विकेटकीपर रहते हुए तीनों प्रारुपों में सबसे ज्यादा शतक अपने नाम किए।

Ad

#3 मुशफिकुर रहीम

Ad
मुशफिकुर रहीम
Ad

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम इस वक़्त टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।

Ad

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर दो दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहीम ने 2004 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला मुकाबला खेला। रहीम ने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए सभी प्रारूपों को मिलाकर अब तक कुल 13 शतक अपने नाम किए हैं, जिसमें से चार शतक उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान लगाए थे। ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा विकेटकीपर कप्तान रहते हुए तीसरा सबसे ज्यादा शतक है।

Ad

#2. एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स ने 2004 से लेकर 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला। तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके डीविलियर्स ने अपने करियर की शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर की थी, हालांकि इसके बाद उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाज के ही रूप में खेली।

डीविलियर्स के नाम विकेटकीपर कप्तान के रूप में खेलते हुए चार शतक हैं जो कि किसी भी विकेटकीपर कप्तान द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा शतक है।

#3 एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी
Ad

2007 से 2016 तक भारत के कप्तान रहे एम एस धोनी ने अपने पूरे करियर में लगभग विकेटकीपर के ही तौर पर क्रिकेट खेली है।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने पूरे करियर में 17 शतक लगाए हैं, जिसमें से 11 शतक उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान लगाया है जो कि किसी भी विकेटकीपर-कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा शतक है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda