• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • Cricket World Cup 2019: बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली टीम टूर्नामेंट जीतेगी

Cricket World Cup 2019: बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली टीम टूर्नामेंट जीतेगी

इंग्लैंड में वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो चुका है और पहले ही मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाए। इससे पहले अभ्यास मैचों में भी कई बड़े स्कोर देखने को मिले। यहां तक की वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 421 रन बना डाले। हर तरफ चर्चा बल्लेबाजी की हो रही है और कहा जा रहा है कि श्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाली टीम ख़िताब जीतेगी लेकिन यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि सभी टॉप टीमों की बल्लेबाजी बेहतरीन है ऐसे में इस विभाग में प्रतियोगिता ज्यादा रहेगी।

विश्वकप में विकेट झटकना सबसे अहम रहने वाला है देखना यह होगा कि कौन सी टीम की गेंदबाजी बेहतरीन है। बल्लेबाजी एक पहलू है और टी20 क्रिकेट की अधिकता की वजह से वन-डे क्रिकेट में रन भी काफी बन रहे हैं। ध्यान में यह रखने की जरूरत है कि जो टीम बेहतरीन गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में करेगी वह जीतने के बेहद करीब रहेगी। अगर कोई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती है और उनके पास बेहतरीन गेंदबाजों की खेप है तो वह विपक्षी टीम को इस स्कोर से पहले रोकेंगे और यह काफी अहम बात कही जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने ठीक यही कार्य किया था।

Ad

विकेट लेना अहम है लेकिन बीच के ओवरों में ऐसा करना सबसे जरुरी है। अगर किसी टीम के गेंदबाज बीच के ओवरों में निरंतर अच्छा काम करते हुए विकेट चटकाएँगे तो वे ट्रॉफी भी अपने नाम करेंगे। सबसे संतुलित गेंदबाजी आक्रमण इस समय इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया का नजर आता है। इन टीमों के पास मध्य में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मौजूद हैं।

जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार मिली है। उनके साथ क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट भी हैं। स्पिन विभाग में आदिल राशिद और मोइन अली की जोड़ी भी है। ये सभी गेंदबाज विकेट चटकाने में माहिर हैं। भारत के पास भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण को गति दे रहे हैं, वहीँ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन विभाग को मजबूती से थामे हुए हैं। ये दोनों बीच के ओवरों में विकेट चटकाते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुल्टर नाइल आदि गेंदबाज हैं और एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल स्पिन गेंदबाजी से विकेट निकाल सकते हैं।

Ad

इंग्लैंड की पिचें सपाट है और इन पर बड़े स्कोर भी बन रहे हैं इसलिए हर टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है लेकिन गेंदबाजी अहम है। बड़ा स्कोर बनाने के बाद जो टीम गेंदबाजी में कमाल करेगी वही 2019 का विश्वकप जीतेगी इसलिए बल्लेबाजी बढ़िया होने के साथ गेंदबाजी की धार तेज होना जरुरी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda