• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • Cricket World Cup 2019: संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए चुनी भारतीय टीम, के एल राहुल को नहीं किया शामिल

Cricket World Cup 2019: संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए चुनी भारतीय टीम, के एल राहुल को नहीं किया शामिल

वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होगा लेकिन भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पहले मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे इस बात को लेकर भी कयास शुरू हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी भारत के पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम चुनी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस टीम में के एल राहुल को नहीं रखा है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ा है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम को पहले मैच में के एल राहुल की जगह नंबर 4 की पोजिशन के लिए विजय शंकर को चुनना चाहिए। संजय मांजरेकर का ये चुनाव काफी हैरानी भरा लगता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में के एल राहुल ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ विजय शंकर फ्लॉप रहे।

Ad

मांजरेकर ने इसके अलावा दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की बात कही है। आपको बता दें कि केदार जाधव चोट से वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने अभ्यास मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया। इसलिए संजय मांजरेकर का ये चुनाव भी काफी चौंकाने वाला है।

वहीं मांजरेकर का इस बारे में कहना है कि हार्दिक पांड्या अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं करने वाले हैं, ऐसे में भारतीय टीम को गेंदबाजी में केदार जाधव की जरूरत पड़ सकती है

संजय मांजरेकर ने पहले वनडे के लिए जो भारतीय टीम चुनी है वो इस प्रकार है:

Ad

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda