• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 मशहूर खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है टीम से बाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2020: 3 मशहूर खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें, तो इस लीग में जितनी ज्यादा फैन फॉलोइंग चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की होगी, उतनी शायद ही किसी और टीम की हो। ऐसा हो भी क्यों ना, एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो साल प्रतिबंधित रहने के बावजूद तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है, तो वहीं मुंबई इडियंस ने हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की कप्तानी में चार बार खिताब को अपने नाम किया है।

Ad

वहीं आईपीएल 2020 में दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके एक बार फिर से खिताब पर कब्जा करना चाहेगी लेकिन उससे पहले यह देखना होगा कि इस बार की नीलामी में कौन से खिलाड़ी टीम से आउट होते हैं और कौन से नए खिलाड़ी टीम में शामिल होते हैं।

Ad

आज हम आपको चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजनों से अच्छा नहीं रहा है। वहीं इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर सीएसके एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है।

Ad

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर

Ad

जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है :-

Ad

#3 कर्ण शर्मा

Ad
Ad

आईपीएल 2019 : मैच-1, विकेट-1, इकॉनमी रेट-11.64

Ad

2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल रहे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2014 की नीलामी में 3.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। उस दौरान वह सबसे बिकने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में से एक थे। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2017 में 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

इसके बाद वह साल 2018 में 5 करोड़ रुपए की नीलामी राशि के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल हो गए। हालांकि 32 साल का यह खिलाड़ी टीम में कुछ अन्य बेहतरीन स्पिनर होने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सका। इस गेंदबाज ने पिछले दो सीजनों में सीएसके की ओर से केलव 7 मैचों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन से पहले कर्ण शर्मा को रिलीज करना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सही फैसला साबित होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 मुरली विजय

मुरली विजय
Ad

आईपीएल 2019 : मैच-2, रन-64, स्ट्राइक रेट- 104.91

आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स जिन खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला ले सकती है, उसमें दूसरा नाम है मुरली विजय का। एक समय पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहे मुरली विजय इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम से भी बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय क्रिकेटर जो टी20 वर्ल्डकप 2020 में टीम को चैंपियन बना सकते हैं

उनकी इस खराब फॉर्म का असर आईपीएल में भी दिखाई दिया। 2018 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद उन्हें 2019 के आईपीएल में भी टीम में शामिल किया गया। हालांकि यह खिलाड़ी उतना उपयुक्त साबित नहीं हुआ। पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने केवल तीन मैच ही खेले हैं और उनमें केवल 76 रन ही बना सके। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स अगले आईपीएल सीजन से पहले इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

#1 केदार जाधव

केदार जाधव
Ad

आईपीएल 2019 : मैच-14, रन-162, स्ट्राइक रेट-95.85

साल 2018 में 7.8 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बावजूद केदार जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने में विफल रहे थे, क्योंकि उस सीजन में मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि उन्हें 2019 के आईपीएल में इस उम्मीद के साथ दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को आईपीएल ऑक्शन में टारगेट करना चाहिए

हालांकि वह आईपीएल के पिछले सीजन में कोई खास प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। केदार जाधव ने पिछले सीजन में सीएसके की ओर से कुल 14 मैच खेले थे लेकिन उनमें वह केवल 162 रन ही बना सके। ऐसे में अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन के आईपीएल से पहले ही इस भारतीय बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda