डेविड वॉर्नर

AUS vs IND: डेविड वॉर्नर को लगी चोट, तीसरे वनडे से हो सकते हैं बाहर

सिडनी में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। डेविड वॉर्नर की चोट अगर गंभीर होती है, तो वह अगले वनडे से बाहर हो सकते हैं। ग्रोइन में डेविड वॉर्नर को चोट लगी है। शिखर धवन की एक शॉट को रोकने के बाद डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। उन्हें फिजियो की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाया गया।

शिखर धवन के एक शॉट को मिड-ऑफ़ पर रोकने के बाद वह वापस खड़े नहीं हो पाए। उन्हें थोड़ा समय लगा और लंगड़ाते हुए भी नजर आए। टीम फिजियो उनको मैदान से बाहर ले गए। हालांकि डेविड वॉर्नर की चोट की गंभीरता के बारे में स्कैन करने से ही पता चल पाएगा।

Ad

डेविड वॉर्नर हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

डेविड वॉर्नर 2 दिसंबर को कैनबरा में अंतिम एकदिवसीय मैच से बाहर भी हो सकते हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर से शुरू होगा और अगले मैच क्रमशः 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को खेले जाएंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू वेड को बुला सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट को यह उम्मीद पूरी रहेगी कि डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध हो जाएं।

दूसरे एकदिवसीय मैच में डेविड वॉर्नर ने बेहरतीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वॉर्नर और आरोन फिंच ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने आकर तूफानी शतक लगाया और मामला खराब हो गया। कंगारुओं ने इस बार पिछले मैच से भी ज्यादा रन बोर्ड पर लगाकर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हर टीम पर एक दबाव होता है और भारतीय टीम पर भी यह दबाव साफ़ तौर पर नजर आया। भारतीय टीम 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 338 रन बना पाई।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda