• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया 'C' की जबरदस्त जीत, इंडिया 'A' टूर्नामेंट से बाहर
शुभमन गिल ने 143 रनों की पारी खेली

देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया 'C' की जबरदस्त जीत, इंडिया 'A' टूर्नामेंट से बाहर

देवधर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया ए को 232 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी की टीम ने कप्तान शुभमन गिल के 143 और मयंक अग्रवाल के 120 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंडिया ए की टीम 29.5 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया ए की ये लगातार दूसरी हार है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इससे पहले इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 226 रनों की मैराथन साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने 111 गेंद पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 142 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 143 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 29 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रनों की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। देवधर ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है।

Ad

ये भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया बी ने पहले मुकाबले में इंडिया ए को 108 रनों से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और महज 17 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। 76 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। कप्तान हनुमा विहारी खाता तक नहीं खोल सके और ईशान किशन सिर्फ 25 रन ही बना पाए। इंडिया सी की तरफ से जलज सक्सेना ने देवधर ट्रॉफी का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर 7 विकेट झटके।

कल टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 4 नवंबर को होगा।

Ad

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया सी: 366/3 (शुभमन गिल 143, मयंक अग्रवाल 120, हनुमा विहारी 1/48)

Ad

इंडिया ए: 134 (देवदत्त पडीक्कल 31, जलज सक्सेना 7/41)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda