• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 7 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया
7 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया

7 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया

# लॉरेंस रोव (वेस्टइंडीज)

Ad
लॉरेंस रोव
Ad

वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोव डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्स्टन, जमैका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और दोनों पारियों में शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया था। रोव ने पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाये। डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा 314 रनों का विश्व रिकॉर्ड अभी भी रोव के नाम ही है। वेस्टइंडीज (508/4 एवं 218/3) और न्यूजीलैंड (386 एवं 236/6) के बीच वह मैच ड्रॉ रहा था।

Ad

# ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका)

Ad
ब्रेंडन कुरुप्पु
Ad

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर ब्रेंडन कुरुप्पु ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और ओपनिंग करते हुए 201 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। श्रीलंका (397/9) और न्यूजीलैंड (406/5) के बीच वह मैच ड्रॉ रहा था।

Ad

# मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड)

Ad
मैथ्यू सिंक्लेयर

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहली ही पारी में 214 रन बना डाले। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 518/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 179 और 234 का स्कोर ही बना सकी एवं मेजबानों ने एक पारी और 105 रनों से मैच जीत लिया।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda