• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • दिलीप ट्रॉफी
  • दिलीप ट्रॉफी 2019: अंकित बावने के शतक और अनमोलप्रीत सिंह के अर्धशतक के बावजूद इंडिया ब्लू पहली पारी में पिछड़ी 
अंकित बावने

दिलीप ट्रॉफी 2019: अंकित बावने के शतक और अनमोलप्रीत सिंह के अर्धशतक के बावजूद इंडिया ब्लू पहली पारी में पिछड़ी 

केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2019 के दूसरे मुकाबले में इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाये हैं। अंकित बावने के नाबाद शतक और अनमोलप्रीत सिंह के अर्धशतक के बावजूद इंडिया ब्लू पहली पारी में 30 रनों से पिछड़ गई। इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 93/2 का स्कोर बना लिया है और इसके साथ ही उनकी कुल बढ़त123 रनों की हो गई है। इससे पहले इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 285 रन बनाये थे।

कल के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंडिया रेड ने शानदार खेल दिखाया। तीन शुरुआती झटके लगने के बाद अनमोलप्रीत सिंह और अंकित बावने ने चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर टीम को वापसी करवाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अनमोलप्रीत सिंह 56 रन बनाकर 193 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंडिया ब्लू के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। हालाँकि, अंकित बावने ने एक छोर संभाले रखा और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज बावने के साथ क्रीज पर नहीं टिक सका। इस बीच अंकित बावने ने शतक लगाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। इंडिया रेड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण इंडिया ब्लू 255 रनों पर ही सिमट गई। अंकित बावने 121 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इंडिया रेड की ओर से आवेश खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

Ad

इंडिया रेड की दूसरी पारी में प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन की सलामी जोड़ी ने निराश किया और दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गये। प्रियांक पांचाल ने 9 रन बनाये जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने 18 रनों का योगदान दिया। 56 के स्कोर पर शुरुआती दो विकेट गवानें के बाद पहली पारी के नायक रहे अंकित कालसी और करुण नायर ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। स्टम्प्स तक इंडिया रेड ने 93/2 का स्कोर बना लिया है। करुण नायर 43* रन और अंकित कालसी 21*रन बनाकर नाबाद लौटे।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया रेड: 285 और 93/2* (करुण नायर 43*रन)

Ad

इंडिया ब्लू :255 (अंकित बावने 121*रन, आवेश खान 58/4)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda