• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 53 रन से हराया
इंग्लिश टीम

SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 53 रन से हराया

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 53 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। मैच के पांचवें दिन फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 237 रन बनाकर आउट हो गई तथा मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को नाबाद 135 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पांचवें दिन छह विकेट पर 102 रन से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम की पराजय सुनिश्चित नजर आ रही थी। वर्नन फिलैंडर आते ही आउट हो गए। इसके बाद कगिसो रबाडा (16) तथा एनरिक नोकिया (5) रन बनाकर आउट हो गए। कुल 138 रन पर नौ विकेट गिरने के बाद केशव महाराज और डेन पेटरसन ने मोर्चा सँभालते हुए अंतिम विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। केशव महाराज 71 रन बनाकर रन आउट हुए। पेटरसन 38 रन पर अविजित लौटे। दक्षिण अफ्रीका की पारी 237 रन पर समाप्त हुई और वे एक पारी तथा 53 रन से हार गए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने चार विकेट चटकाए।

Ad

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के तीन कारण

इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 499 रन बनाए जिसके जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 209 रन पर सिमटी। फॉलोऑन खेलते हुए भी उनकी स्थिति अच्छी नहीं रही तथा पारी से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के ओली पोप ने पहली पारी में नाबाद 135 रन बनाए थे, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

इंग्लैंड पहली पारी: 499/9 घोषित

दक्षिण अफ्रीका: 209/10, 237/10

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda