• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज: इंडिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का हुआ ऐलान

क्रिकेट न्यूज: इंडिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का हुआ ऐलान

जनवरी में भारत में इंडिया ए के खिलाफ होने वाली अनाधिकारिक टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान हो गया है। बेन डकेट की दोनों टीमों में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी से अनाधिकारिक वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।

तेज गेंदबाज टॉम बेली और जैक चैपल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, तो युवा स्पिनर मैट कार्टर को भी पहली बार लिस्ट ए टीम मे जगह मिली है। इंग्लैंड लायंस की टीम पहले पांच 50 ओवर के मैच खेलेगी, उसके बाद 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Ad

टेस्ट टीम में जेसन रॉय को जगह नहीं दी गई है, जिन्हें जल्द ही नेशनल टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा मार्क वुड को भी मौका नहीं दिया गया है, वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा होने वाले हैं। क्रेग ओवरटन चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। यह तीनों खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान ए के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे।

इंडिया ए के खिलाफ 50 ओवरों के मैच के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम इस प्रकार है:

-डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, डैनी ब्रिग्स, मैथ्यू कार्टर, जैक चैपल, जो क्लार्क, एलेक्स डेविस, बेन डकेट, लुइस ग्रेगोरी, सैम हेन, टॉम कैडमोर, साकिब महमूद, ओली पोप और जेमी पोर्टर।

Ad

इंग्लैंड ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम इस प्रकार हैं:

डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, डैनी ब्रिग्स, मैथ्यू कार्टर, जैक चैपल, जो क्लार्क,टॉम बेली, सैम हेन, मैक्स होल्डन, जेमी पोर्टर, बेन डकेट, लुइस ग्रेगोरी, सैम हेन, टॉम कैडमोर, अमर वीर्दी, ओली पोप और जेमी ओवर्टन।

Ad

इंग्लैंड लायंस का इंडिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

जनवरी 23: पहला वनडे, तिरुवनंतपुरम

जनवरी 25: दूसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

जनवरी 27: तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

Ad

जनवरी 29: चौथा वनडे, तिरुवनंतपुरम

जनवरी 31: 5वां वनडे, तिरुवनंतपुरम

7 से 10 फऱवरी: पहला अनाधिकारिक टेस्ट, वयानंद

13 से 16 फरवरी: दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट, वयानंद

Get Cricket News In Hindi Here

Ad

Quick Links

Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda