• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज़: इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम, तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 खेले जाएंगे

क्रिकेट न्यूज़: इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम, तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 खेले जाएंगे

इंग्लैंड की टीम जनवरी 2019 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ उन्हें तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी से केनसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Ad

बारबाडोस के पहले टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 31 जनवरी से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटिगा में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 9 फरवरी से डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 20 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले इंग्लैंड की टीम 17 फरवरी को एकदिवसीय अभ्यास भी खेलेगी।

एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 20 फरवरी को केनसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में ही खेला जाएगा। दूसरा मैच भी बारबाडोस में ही 22 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और चौथा मैच 25 और 27 फरवरी को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया में 2 मार्च को खेला जाएगा।

एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 5 मार्च को सेंट लूसिया में, दूसरा मैच 8 मार्च को सेंट किट्स और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला भी सेंट किट्स में ही 10 मार्च को खेला जाएगा।

Ad

इंग्लैंड की टीम आखिरी बार 2015 में टेस्ट सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, जहाँ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 2017 में इंग्लैंड ने आखिरी बार वेस्टइंडीज में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली थी, जहाँ उन्होंने मेजबान टीम को 3-0 से हराया था। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में आखिरी टी20 सीरीज 2014 खेली थी, जहाँ मेजबानों ने उन्हें तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम:

Ad

चार दिवसीय अभ्यास मैच: 15-18 जनवरी, बारबाडोस

पहला टेस्ट: 23-27 जनवरी, बारबाडोस

दूसरा टेस्ट: 31 जनवरी - 4 फरवरी, एंटिगा

तीसरा टेस्ट: 9-13 फरवरी, सेंट लूसिया

Ad

अभ्यास एकदिवसीय मैच: 17 फरवरी, बारबाडोस

पहला एकदिवसीय: 20 फरवरी, बारबाडोस

दूसरा एकदिवसीय: 22 फरवरी, बारबाडोस

तीसरा एकदिवसीय: 25 फरवरी, ग्रेनेडा

चौथा एकदिवसीय: 27 फरवरी, ग्रेनेडा

पांचवां एकदिवसीय: 2 मार्च, सेंट लूसिया

पहला टी20: 5 मार्च, सेंट लूसिया

दूसरा टी20: 8 मार्च, सेंट किट्स

तीसरा टी20: 10 मार्च, सेंट किट्स

क्रिकेट की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda