फाफ डू प्लेसी

IND vs SA: तीसरे टेस्ट को लेकर फाफ डू प्लेसी ने दिया अहम बयान

भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को लेकर दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैच में स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतनी तैयारी कर जहाँ तक संभव हो उसे मुश्किल बनाओ। मैंने विकेट देखी है, यह सूखी और हार्ड है तथा स्पिन करेगी इसलिए मुझे लगता है कि स्विंग और स्पिन का अहम किरदार होगा। हमें पहली पारी में बड़े रन बोर्ड पर लगाने होंगे।

इससे पहले कगिसो रबाडा ने भी कहा था कि भारतीय स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग का अच्छा फायदा उठाया। यह हमारा मुख्य हथियार है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।

Ad

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों से पिटाई मिली है। उनके गेंदबाज टीम इंडिया की बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने पांच सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी भारत ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए छह सौ से अधिक रन जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देकर भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था। इस समय टीम इंडिया सीरीज जीतने के अलावा 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एडेन मार्करम जैसे दो खिलाड़ियों का चोटिल होकर बाहर होना भी एक चिंता का विषय है। उनकी टीम में रिजर्व बल्लेबाज मध्यक्रम में खेलते हैं। ओपनर के अभाव में उन्हें भारतीय टीम के सामने एक बार फिर मुश्किल होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में मार्करम की जगह आने वाले खिलाड़ी के बारे में समय आने पर ही पता चलेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda