• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News - फाफ डू प्लेसी ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी
फाफ डू प्लेसी

Hindi Cricket News - फाफ डू प्लेसी ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी

फाफ डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ दी है। सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नए खिलाड़ियों को लीडरशिप का मौका दिया जाए और क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में वो आगे बढ़ें।

क्विंटन डी कॉक को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इसके बाद जब टी20 सीरीज से फाफ डू प्लेसी को आराम दिया गया तो उस सीरीज में भी डी कॉक ने ही कप्तानी की। फाफ डू प्लेसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में वापस आ सकते हैं। ये सीरीज शुक्रवार से शुरु होगी। वनडे और टी20 सीरीज के लिए क्विंटन डी कॉक को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है लेकिन टेस्ट सीरीज में कौन कप्तानी करेगा इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है। डू प्लेसी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी। हालांकि प्रोटियाज टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज जुलाई में खेलनी है, तो ऐसे में उनके पास कप्तान चुनने के लिए काफी समय है।

Ad

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाएगा डे-नाईट टेस्ट मैच, इंग्लैंड के साथ भी गुलाबी गेंद से होगा मुकाबला

फाफ डू प्लेसी ने अपने बयान में कहा कि ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही कि मैंने तीनों प्रारूपों में अपने देश की टीम की कप्तानी की। इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। जब मुझे कप्तानी सौंपी गई थी तो मैंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीम की सेवा करी। टीम अब नए लीडर और नए खिलाड़ियों के साथ नई दिशा में आगे बढ़ रही है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की बेहतरी के लिए मैं अब तीनों प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा देता हूं। ये मेरे लिए काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं हमेशा क्विंटन डी कॉक, मार्क बाउचर और साथी खिलाड़ियों की मदद के लिए उपलब्ध रहुंगा।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda